Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रांची, 04 जनवरी (हि.स.)। रांची जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से जरूरतमंदों, बेसहारा एवं असहाय लोगों को राहत पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से आश्रितों एवं जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए जा रहे हैं । जिले के सभी प्रखंडों एवं रांची शहरी क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की व्यापक व्यवस्था की गई है।
उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री स्वयं इस अभियान की निगरानी कर रहे हैं। वे प्रतिदिन रात में रांची शहर के प्रमुख स्थलों का निरीक्षण कर रहे हैं तथा स्वयं कंबल वितरण कर रहे हैं। पूर्व में ही उपायुक्त की ओर से संबंधित पदाधिकारियों को कड़े निर्देश जारी कर दिए गए थे, कि शीतलहर से किसी भी व्यक्ति को कोई कष्ट न हो तथा सभी जरूरतमंदों को कंबल मिलें यह सुनिश्चित हो।
इसी क्रम में शनिवार की रात उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री वृद्धा आश्रम में पहुंचकर वृद्धजनों एवं आश्रमवासियों के बीच कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर वृद्धजनों ने उपायुक्त का आभार व्यक्त किया तथा ठंड से राहत मिलने पर खुशी जाहिर की।
इस दौरान सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा रविशंकर मिश्रा तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जिला प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि कोई भी व्यक्ति यदि ठंड से पीड़ित बेसहारा व्यक्ति को देखे तो तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष या निकटतम थाने, प्रखंड कार्यालय को सूचित करें, ताकि समय पर राहत पहुंचाई जा सके। जिला प्रशासन ठंड से बचाव को अपनी प्राथमिकता मानकर कार्य कर रहा है तथा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे