लापता बच्चे का मिला शव, हत्या की अशांका
पलामू, 04 जनवरी (हि.स.)। जिले के पंडवा में तीन दिनों से लापता बच्चे का घर के पीछे कुएं से शव रविवार को मिला। बच्चा अन्य बच्चों के साथ खेलने के क्रम में गायब हो गया था और उसका कोई अता-पता नहीं चल पा रहा था। सूचना मिलने पर पड़वा पुलिस मौके पर पहुंची
कुएं से शव बरामद के दौरान पडवा थाना प्रभारी अंचित कुमार व अन्य।


पलामू, 04 जनवरी (हि.स.)। जिले के पंडवा में तीन दिनों से लापता बच्चे का घर के पीछे कुएं से शव रविवार को मिला।

बच्चा अन्य बच्चों के साथ खेलने के क्रम में गायब हो गया था और उसका कोई अता-पता नहीं चल पा रहा था। सूचना मिलने पर पड़वा पुलिस मौके पर पहुंची और कुएं से शव को निकालकर एमएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बच्चे को गायब कर हत्या करने के बाद कुएं में डाल देने की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बच्चे की पहचान पड़वा निवासी

प्रमोद कुमार मेहता के एकलौते अंकुश राज (२) के रूप में हुई है। पिता के अनुसार 1 जनवरी की दोपहर से अंकुश लापता था। पंडवा थाना को लिखित जानकारी दी थी। परिवार के लोग भी भी बच्चे की अपने स्तर से खोजबीन कर रहे थे। इसी क्रम में गांव की एक महिला ने रविवार सुबह घर के पीछे के कुएं में झांक कर देखा तो अंकुश का शव पानी में तैर रहा था।

पंडवा थाना प्रभारी अंचित कुमार ने कहा कि बच्चे की मौत कुएं में गिरने से हुई या किसी अन्य कारण से, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पायेगा। कुएं के पानी को पुलिस ने जांच के लिए लिया है। मामले में पुलिस डायटम टेस्ट करायेगी।

इधर, आस-पास के लोगों ने दबी जुबान से अशांका जतायी कि पहले बच्चे को गायब किया गया। दो दिन बाद हत्या कर शनिवार रात शव कुएं में डाल दिया। जहां से बच्चे का शव पुलिस ने बरामद किया है, वहां बच्चा जा ही नहीं सकता है।

मौके पर एसआई चिंटू कुमार, शिव गोविंद मेहता, बसपा नेता राजन मेहता, उप मुखिया सुरजीत कुमार मेहता उर्फ टिंकू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार