Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रांची, 04 जनवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की कार्यसमिति के स्थायी आमंत्रित सदस्य और झारखंड प्रभारी के राजू छह जनवरी को रांची पहुंचेंगे।
इस दौरान के राजू पार्टी के सांसद, विधायक, पूर्व लोकसभा और विधानसभा प्रत्याशियों एवं जिला पर्यवेक्षकों के साथ राजकीय अतिथिशाला, मोरहाबादी में वन-टू-वन मुलाकात करेंगे।
इसके बाद सात जनवरी को वे अपराह्न प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
बैठक में वीबी -जी रामजी बिल के प्रभाव, जिलावार जिम्मेदारियों के निर्धारण, समन्वय को अंतिम रूप देने और पूरे राज्य में एकजुट होकर एक समान संदेश के साथ कार्य करने की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
बैठक का उद्देश्य संगठन को और अधिक मजबूत करना और आगामी राजनीतिक गतिविधियों के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार करना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak