पेरेंट्स एसोसिएशन ने स्कूल अवकाश बढ़ाने की रखी मांग
रांची, 04 जनवरी (हि.स.)। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने स्कूलों का अवकाश छह जनवरी से आगे तक बढ़ाने की मांग की है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने रविवार को जारी बयान में राज्य सरकार से मांग की है कि केजी से आ
अजय राय की फाइल फोटो


रांची, 04 जनवरी (हि.स.)। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने स्कूलों का अवकाश छह जनवरी से आगे तक बढ़ाने की मांग की है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने रविवार को जारी बयान में राज्य सरकार से मांग की है कि केजी से आठवीं कक्षा तक के विद्यालयों में कक्षाएं स्थगित रखते हुए अवकाश को तय छह जनवरी तक के अवकाश को आगे कुछ दिनों के लिए और बढ़ाया जाए।

राय ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि शिक्षा के साथ बच्चों का स्वास्थ्य सर्वोपरि है। लेकिन खराब मौसम के सामान्य होने के बाद ही स्कूलों को नियमित रूप से खोला जाना चाहिए। फिलहाल छुट्टियों को बढ़ाने का निर्देश जारी किया जाए।

उन्होंने कहा कि मौजूदा मौसम बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिहाज से बेहद चिंताजनक है।

राज्य के कई जिलों में तापमान तीन डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है। सुबह के समय घना कोहरा छाया रहता है, जिससे नजदीक की चीजों को भी देखना मुश्किल हो रहा है। साथ ही ठंड और शीतलहर के कारण सर्दी, खांसी, बुखार और श्वसन संक्रमण जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। ऐसी खराब स्थिति में बच्चों का सुबह स्कूल जाना जोखिम भरा है। इसलिए छुट्टियों को सरकार बढ़ाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar