अश्वनी कुमार और आर एलिस वाज़ समेत कई आईएएस अधिकारियों को जम्मू-कश्मीर में तैनात किया गया
जम्मू, 04 जनवरी (हि.स.)। गृह मंत्रालय (एमएचए) ने एजीएमयूटी कैडर के कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादलों का आदेश दिया है। कई वरिष्ठ अधिकारियों को जम्मू-कश्मीर में तैनात किया गया है जबकि अन्य को केंद्र शासित प्रदेश से बाहर स्थानांतरित किया गया ह
अश्वनी कुमार और आर एलिस वाज़ समेत कई आईएएस अधिकारियों को जम्मू-कश्मीर में तैनात किया गया


जम्मू, 04 जनवरी (हि.स.)।

गृह मंत्रालय (एमएचए) ने एजीएमयूटी कैडर के कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादलों का आदेश दिया है। कई वरिष्ठ अधिकारियों को जम्मू-कश्मीर में तैनात किया गया है जबकि अन्य को केंद्र शासित प्रदेश से बाहर स्थानांतरित किया गया है। ये तबादले तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं।

आदेश की एक प्रति जीएनएस के पास है जिसके अनुसार आईएएस अधिकारी अश्वनी कुमार (1992 बैच) और आर एलिस वाज़ (2005 बैच) को दिल्ली से जम्मू-कश्मीर में तैनात किया गया है। अंजली सहरावत (2013 बैच) और कुमार अभिषेक (2016 बैच) का भी दिल्ली से जम्मू-कश्मीर में तबादला किया गया है जबकि आकृति सागर (2016 बैच) को अरुणाचल प्रदेश से और सागर डी दत्तात्रेय (2014 बैच) को डीएनएच एंड डीडी से स्थानांतरित किया गया है।

इस बीच आईएएस अधिकारी संतोष डी वैद्य (1998 बैच), नीरज कुमार (2010 बैच) और सलोनी राय (2016 बैच) का तबादला जम्मू-कश्मीर से दिल्ली कर दिया गया है।

सैयद आबिद राशिद शाह (2012 बैच) को चंडीगढ़ और बसीर उल हक चौधरी (2015 बैच) को लद्दाख स्थानांतरित किया गया है। आईपीएस कैडर में प्रशांत प्रिया गौतम (2013 बैच) को दिल्ली से जम्मू-कश्मीर में तैनात किया गया है। यह उल्लेख करना प्रासंगिक है कि तबादले गृह मंत्रालय द्वारा नियमित कैडर प्रबंधन का हिस्सा हैं और नियमित रूप से किए जाते रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता