Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू,, 04 जनवरी (हि.स.)।
जिला किश्तवाड़ में हिडयाल से गुरयान को जोड़ने वाली किल्लाटॉप सड़क की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है, जिससे स्थानीय लोगों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क की खराब स्थिति के कारण रोजाना आवागमन मुश्किल हो गया है, खासकर मरीजों, विद्यार्थियों और दैनिक यात्रियों को गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क लंबे समय से क्षतिग्रस्त हालत में है, लेकिन इसकी मरम्मत को लेकर प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इसके साथ ही सड़क निर्माण के लिए जिन भूमि मालिकों की जमीन अधिग्रहित की गई थी, उन्हें अब तक मुआवजा नहीं दिया गया है, जिससे लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क की तत्काल मरम्मत कर इसे यातायात योग्य बनाया जाए। साथ ही लंबित भूमि मुआवजे को जल्द से जल्द जारी किया जाए, ताकि प्रभावित परिवारों को राहत मिल सके। लोगों ने जनहित में इन लंबित मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल करने की अपील की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता