Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-सेक्टर-61 गुर्जर भवन में लगाया गया विशाल रक्तदान शिविर
-युवा कांग्रेस ने सेवा दिवस के रूप में मनाया सांसद का जन्मदिन
गुरुग्राम, 04 जनवरी (हि.स.)। रोहतक से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के जन्मदिन पर रविवार को हरियाणा युवा कांग्रेस की ओर से एक विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया। गुरुग्राम के सेक्टर-61 स्थित गुर्जर भवन में लगाए गए इस शिविर में युवाओं में उत्साह नजर आया। इस शिविर में 200 युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निशित कटारिया ने किया।
सांसद के जन्मदिन पर रक्तदान करने वाले युवाओं ने मानवता की सेवा का संदेश दिया। शिविर के माध्यम से जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त एकत्र किया गया। इस दौरान सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दी गईं। उनकी दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की गई। युवा कांग्रेस द्वारा जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निशित कटारिया ने कहा कि युवा कांग्रेस हमेशा समाजसेवा के कार्यों में आगे रही है। उन्होंने कहा कि सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं और उनके जन्मदिन पर रक्तदान जैसे पुनीत कार्य का आयोजन करना संगठन की सामाजिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने रक्तदान करने वाले सभी युवाओं का आभार जताया। कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहित तंवर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
उन्होंने कहा कि युवाओं की सक्रिय भागीदारी से शिविर पूरी तरह सफल रहा। मोहित तंवर ने कहा कि युवा कांग्रेस आगे भी इसी तरह के सामाजिक और जनहित के कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी। रक्तदान शिविर के दौरान चिकित्सकीय टीम की निगरानी में रक्त संग्रह किया गया। सभी रक्तदाताओं की पूर्व जांच की गई और सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन किया गया। कार्यक्रम के अंत में रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पवन भारद्वाज, मंजीत सरपंच, सेलक राम अम्बावता, गोविंद तंवर, रामनिवास चेयरमैन, नवीन सरपंच, राहुल प्रधान, सचिन एडवोकेट, परवीन भड़ाना आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर