Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उत्तरकाशी, 04 जनवरी (हि.स.)। ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना ग्रामोत्थान की ओर से बंदरकोट में वेब साइट इम्यूनिटी केंद्र का निर्माण किया जा रहा है। करीब एक करोड़ की लागत से निर्माणाधीन केंद्र यात्रियों की सुविधा के लिए तैयार किया जा रहा है। साथ ही वहां पर स्थानीय उत्पादों सहित हस्तकला, रिंगाल से बने उत्पादों की बिक्री की जाएगी। यात्रियों को गढ़ भोज भी परोसा जाएगा।
बंदरकोट में राणुकीगाड के किनारे हर वर्ष चारधाम यात्रा के समय सबसे अधिक यात्री रुकते हैं। इसलिए जिला प्रशासन की ओर से वहां पर खाली पड़ी भूमि का उपयोग ग्रामोत्थान परियोजना के तहत करने का विचार किया गया। प्रशासन के निर्देश पर ग्रामोत्थान की ओर से दो मंजिला भवन का निर्माण शुरू किया गया है।
इसको वेब साइट इम्यूनिटी केंद्र केंद्र का नाम दिया गया है। केंद्र का प्रयोग यात्रियों की सुविधा के साथ ही लोकल फाॅर वोकल के तहत स्थानीय उत्पादों की बिक्री के साथ ही उनका प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। ग्रामोत्थान के परियोजना प्रबंधक कपिल उपाध्याय ने बताया कि इसके निचले तल में स्थानीय उत्पाद सहित हस्तकला और रिंगाल से बने उत्पादों के बिक्री और प्रचार-प्रसार के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं सहित स्थानीय शिल्पकारों को दुकानें आवंटित की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल