Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 04 जनवरी (हि.स.)।
भाजपा प्रवक्ता और अंतर्राष्ट्रीय मामलों के संयोजक गौरव गुप्ता ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उसकी हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस ने देश के सामने पार्टी का पर्दाफाश कर दिया और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के मुद्दे पर उसके गहरे पूर्वाग्रह और नैतिक दिवालियापन को उजागर कर दिया।
कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस का सीधा जिक्र करते हुए गुप्ता ने कहा कि जैसे ही पत्रकारों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे क्रूर अत्याचार का सवाल उठाया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के.सी. वेणुगोपाल और जयराम रमेश घबरा गए खड़े हुए और मंच से भाग गए।
उन्होंने कहा, यह कोई दुर्घटना या संयोग नहीं था - यह डर अपराधबोध और वैचारिक नफरत का खुला प्रदर्शन था। उन्होंने कहा, कांग्रेस के नेता जो बेशर्मी से गाजा के मुद्दे पर उपदेश देने के लिए माइक्रोफोन पर एकाधिकार जमा लेते हैं हिंदुओं की पीड़ा का जिक्र होते ही अचानक डर से कांपने लगे। उनका नाटकीय रूप से भाग जाना कांग्रेस की हिंदू विरोधी मानसिकता का स्पष्ट प्रमाण है।
उन्होंने कांग्रेस पर घोर पाखंड करने और मानवाधिकारों का चुनिंदा रूप से दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, कांग्रेस के लिए मानवाधिकार सार्वभौमिक नहीं हैं, वे लेन-देन पर आधारित हैं और वोट बैंक की मजबूरी से प्रेरित हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता