रंगमहल में स्थानांतरित होगा गौहाटी उच्च न्यायालय
गुवाहाटी, 04 जनवरी (हि.स.)। गौहाटी उच्च न्यायालय को उत्तर गुवाहाटी स्थित ऐतिहासिक रंगमहल परिसर में स्थानांतरित किए जाने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। यह कदम राज्य की न्यायिक आधारभूत संरचना के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है
रंगमहल में स्थानांतरित होगा गौहाटी उच्च न्यायालय


गुवाहाटी, 04 जनवरी (हि.स.)। गौहाटी उच्च न्यायालय को उत्तर गुवाहाटी स्थित ऐतिहासिक रंगमहल परिसर में स्थानांतरित किए जाने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। यह कदम राज्य की न्यायिक आधारभूत संरचना के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

न्यायिक सूत्रों ने बताया कि नए न्यायालय परिसर की आधारशिला 11 जनवरी को रखी जाएगी। इस अवसर पर उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत उपस्थिति रहेंगे।

ऐतिहासिक महत्व वाले रंगमहल परिसर में उच्च न्यायालय के स्थानांतरण होने से आधुनिक सुविधाओं के साथ न्यायिक कार्यों के संचालन में सहूलियत मिलने की उम्मीद है, साथ ही वर्तमान परिसर पर बढ़ते दबाव को भी कम किया जा सकेगा।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश