फतेहाबाद : दंपति से वर्क वीजा के नाम पर लाखों ठगे, तीन पर केस दर्ज
फतेहाबाद, 04 जनवरी (हि.स.)। फतेहाबाद के एक दम्पति को वर्क वीजा पर कनाडा भेजने के नाम पर मोहाली के तीन लोगों ने उनसे 9.90 लाख रुपये हड़प लिए। पैसे लेने के बाद भी जब दम्पति को विदेश नहीं भेजा गया तो दम्पति को अपने साथ हुए फ्रॉड का पता चला और उसने इस
थाना सदर फतेहाबाद


फतेहाबाद, 04 जनवरी (हि.स.)। फतेहाबाद के एक दम्पति को वर्क वीजा पर कनाडा भेजने के नाम पर मोहाली के तीन लोगों ने उनसे 9.90 लाख रुपये हड़प लिए। पैसे लेने के बाद भी जब दम्पति को विदेश नहीं भेजा गया तो दम्पति को अपने साथ हुए फ्रॉड का पता चला और उसने इस बारे फतेहाबाद पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में सदर फतेहाबाद पुलिस ने रविवार को रिचमोंड एजुकेशन कंसलटेंट, मोहाली के डायेक्टर करणदीप के अलावा दो कर्मचारियों कमलदीप कौर व अमनदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है।पुलिस को दी शिकायत में गांव मोहम्मदपुर राही निवासी कुलदीप पुत्र हंसराज ने कहा है कि वह अपनी पत्नी पूजा के साथ कनाडा जाना चाहता था। उसने सोशल मीडिया पर रिचमोंड एजुकेशन कंसलटेंट, मोहाली की एक वीडियो देखी, जिसमें विदेश भेजने के बारे में बताया गया था। इस पर उसने वीडियो में दिए गए मोबाइल नंबर पर सम्पर्क किया तो उसकी बात कमलदीप कौर, इम्पलोई रिचमोंड कंसलटेंट के साथ हुई। कमलदीप ने उसे बताया कि वह वर्क वीजा पर विदेश भेजने का काम करते हैं। अगर उन्हें विदेश जाना है तो उनसे मोहाली कार्यालय में आकर मिलना होगा। इसके बाद 15 मई 2024 को वह रिचमोंड के डायरेक्टर करणदीप सिंह के कार्यालय में जाकर मिला। वहां कमलदीप ने उसकी मुलाकात करणदीप व अन्य कर्मचारी अमनदीप सिंह से करवाई। कुलदीप ने बताया कि इसके बाद इन लोगों ने उसे व उसकी पत्नी दोनों के वीजा के लिए 24 लाख रुपये मांगे। इसके बाद उसने घर आकर अपने पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटोग्राफ आरोपियों को भिजवा दिए और 40 हजार रुपये भी ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरोपियों ने उसे 6 महीने में दोनों का वीजा लगवाने की बात कही और कहा कि इम्पलोईमेंट कॉन्ट्रेक्ट आने तक उसे 8 लाख रुपये जमा करवाने होंगे। कुलदीप के अनुसार इसके बाद 3 जून 2024 को आरोपी उसके गावं में आए और उसने 4 लाख रुपये नकद सहित कुल 7 लाख 10 हजार रुपये इन लोगों को दे दिए। इस पर करणदीप ने उसे इम्पलोइमेंट कॉन्ट्रेक्ट दिखाया और बकाया 90 हजार देने के इसकी कॉपी देने की बात कही। शिकायतकर्ता के अनुसार अगले दिन उसने बकाया 90 हजार भी ट्रांसफर कर दि इसके बाद आरोपियों ने उसका व उसकी पत्नी के दो फर्जी इम्पलोईमेंट कॉन्ट्रेक्टर भिजवा दिए और वीजा की कार्यवाही आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया। इसके बाद मेडिकल के नाम पर 30 हजार लिए। बाद में बॉयोमेट्रिक के लिए अलांटे माल चण्डीगढ़ बलाया और 40 हजार मांगे। 23 जुलाई को कुलदीप व पूजा दोनों चण्डीगढ़ गए जहां उनका बॉयोमेट्रिक हुआ। इसके बाद वीजा फीस के नाम पर 1 लाख 20 हजार रुपये ले लिए। कुलदीप ने बताया कि इस तरह वह कुल 9 लाख 90 हजार रुपये आरोपियों को दे चुका है। इसके बाद भी उसका व उसकी पत्नी का कनाडा का वर्क वीजा नहीं आया। इस पर उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। अब इस मामले में थाना सदर फतेहाबाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा