Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फतेहाबाद, 04 जनवरी (हि.स.)। साइबर ठगों ने एलआईसी की मैच्योरिटी राशि देने के नाम पर एक नर्सिंग ट्यूटर से हजारों रुपये हड़प लिए। महिला को जब अपने साथ हुए फ्रॉड का पता चला तो उसने इस बारे ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई। रविवार को इस मामले में साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में वंदना निवासी विशाल नगर, रोहतक ने कहा है कि वह अब शहीद उधम सिंह नर्सिंग कॉलेज, रतिया में रहती है और यहां नर्सिंग ट्यूटर के पद पर कार्यरत है। 1 जनवरी को सुबह उसके मोबाइल पर एक कॉल आई। फोन करने वाले ने बताया कि वह एलआईसी कम्पनी से बोल रहा है। उसके पिता कुलबीर सिंह की बीमा पॉलिसी मैच्योर हो चुकी है। फोन करने वाले ने उससे कहा कि उसके पिता ने बीमा पॉलिसी की पूरी मैच्योरिटी राशि उसके बैंक खाते में ट्रांसफर करने के लिए उसका फोन नंबर दिया है। वंदना के अनुसार फोन करने वाले ने कहा कि उसके पिता की एलआईसी की मैच्योरिटी राशि पाने के लिए उसे बताए गए निर्देशों का पालन करना होगा। वंदना के अनुसार उसने उक्त व्यक्ति की बातों पर विश्वास करके अपने पिता की एलआईसी की मैच्योरिटी राशि अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करने के लिए हां कर दी। उसके बाद उन्होंने उसके दो ट्रांजेक्शन के माध्यम से उसके पास 40 रुपये भेजे। इसके बाद उसके नंबर पर कुल 95 हजार रुपये के मैसेज भेजे और कहा कि यह 95 हजार रुपये उसके फोन पे वॉलेट में भेज दिए गए हैं। इनको अपने खाते में ट्रांसफर करने के लिए उसे फोन पे का पिन डालना पड़ेगा। वंदना ने बताया कि उसने इस बातों पर विश्वास करके फोन-पे का पिन डाल दिया। इसके बाद उसकी मर्जी के बिना धोखे से उसके खाते से 95 हजार रुपये निकाल लिए गए। इसके बाद उसे अहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। इस पर उसने तुरंत 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करवाई। अब इस मामले में साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा