Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

झज्जर, 04 जनवरी (हि.स.)। बहादुरगढ़ शहर को स्वच्छ और साफ-सुथरा बनाने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली बहादुरगढ़ नगर परिषद ने एक अहम कदम उठाया है। शहर में कूड़ा सड़कों और गलियों में इधर-उधर न बिखरे, इसके लिए पांच कूड़ा संग्रह केंद्र बनाए जाएंगे। इन संग्रह केंद्रों से कूड़े का नियमित उठान कर उसे नयागांव स्थित डंपिंग स्टेशन तक पहुंचाया जाएगा। इनके निर्माण पर करीब 34 लाख रुपये लागत आएगी।नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी ने रविवार को वार्ड नंबर 22 में स्थित पुराना कोर्ट परिसर रोड पर बनाए जाने वाले कूड़ा कलेक्शन सेंटर के कार्य का शुभारंभ नारियल फोड़कर किया। सरोज राठी ने बताया कि शहर में रोहतक रोड, पुराना कोर्ट परिसर, नंदीशाला रोड सहित कुल पांच स्थानों पर कूड़ा कलेक्शन सेंटर बनाए जाएंगे। ये सेंटर सांखोल गांव के पास रिलायंस कंपनी द्वारा बनाए गए कूड़ा कलेक्शन सेंटर की तर्ज पर विकसित किए जाएंगे, ताकि कूड़ा व्यवस्थित ढंग से एकत्र हो और शहर में गंदगी न फैले।
सरोज राठी ने कहा कि सड़कों और गलियों में कूड़ा फैलने से न केवल शहर की सुंदरता प्रभावित होती है, बल्कि इससे बीमारियों का खतरा भी बढ़ता है। नगर परिषद का प्रयास है कि हर वार्ड में स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत किया जाए। कूड़ा कलेक्शन सेंटर बनने से सफाई व्यवस्था सुचारु होगी और नागरिकों को साफ वातावरण मिलेगा।
उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत लगातार कार्य किए जा रहे हैं। कूड़ा कलेक्शन सेंटर बनने के बाद सफाई कर्मचारियों को भी सुविधा होगी और कूड़े का समय पर निस्तारण किया जा सकेगा। भविष्य में जरूरत के अनुसार ऐसे और सेंटर भी बनाए जाएंगे। इस मौके पर पार्षद प्रवीन कुमार, पार्षद राजेश तंवर, चेयरपर्सन प्रतिनिधि रमेश राठी, लक्ष्मी देवी, शिमटी, दीपक भारद्वाज, सरवन, कपिल, नवीन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने नगर परिषद की इस पहल की सराहना की और इसे शहर के लिए लाभकारी बताया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज