फरीदाबाद : रंजिश में छात्र की पीट-पीटकर हत्या
फरीदाबाद, 04 जनवरी (हि.स.)। फरीदाबाद में कहासुनी की रंजिश में कुछ लोगों ने लाठी डंडे से पीटकर 16 वर्षीय 12वीं के छात्र की हत्या कर दी गई। युवकों ने उसको बुरी तरह से पीटा। उसके सिर पर कई वार किए। उसको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चार दिन
मृतक रवि( फाइल फोटो)


फरीदाबाद, 04 जनवरी (हि.स.)। फरीदाबाद में कहासुनी की रंजिश में कुछ लोगों ने लाठी डंडे से पीटकर 16 वर्षीय 12वीं के छात्र की हत्या कर दी गई। युवकों ने उसको बुरी तरह से पीटा। उसके सिर पर कई वार किए। उसको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चार दिन तक वह मौत से जंग लड़ता रहा। आखिरकार रविवार दोपहर को हार गया। मृतक रवि घर का इकलौता बेटा था और मां का इकलौता सहारा था। उसके पिता की मौत हो चुकी है। उसके पास केवल 11 साल की बेटी ही बची है। उसकी मौत के बाद पुलिस मारपीट के केस को हत्या में तब्दील कर दिया है। मुजेसर थाना क्षेत्र की संजय कॉलोनी में रहने वाला रवि 12वीं कक्षा का छात्र था और एक निजी स्कूल में पढ़ाई करता था। उसके पिता का पहले ही बीमारी के कारण देहांत हो चुका था। जानकारी के अनुसार, 28 दिसंबर को रवि संजय कॉलोनी के गली नंबर 45 में घर के पास रहने वाले कुछ युवकों से किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हो गई थी। उस समय आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया था। आरोप है कि जिन युवकों से रवि की कहासुनी हुई थी, उन्होंने इसी बात को लेकर रंजिश पाल ली। दो दिन बाद 30 दिसंबर 2025 को यह साजिश हिंसक रूप में सामने आई। बताया गया कि करीब 10 से 12 युवक लाठी-डंडे लेकर पहुंचे। उस समय रवि घर के पास एक पानी के प्लांट के बाहर दोस्तों के साथ आग जलाकर हाथ सेंक रहा था। आरोपियों ने रवि पर हमला कर दिया। सूचना मिलते ही रवि का दोस्त सौरभ पहुंचा और उसे सिविल अस्पताल लेकर गया। वहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए दिल्ली रेफर कर दिया।सिर में ज्यादा ब्लीडिंग और अंदरूनी गंभीर चोटों के कारण रवि की हालत लगातार नाजुक बनी रही। तमाम प्रयासों के बावजूद आज दोपहर इलाज के दौरान रवि ने दम तोड़ दिया। रवि की मौत के बाद परिजनों की ओर से दोबारा शिकायत ली गई है। मुजेसर थाना प्रभारी पुरन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया है। पुलिस ने दो से तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और अन्य आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है। मामले में हत्या की धाराएं जोडक़र आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर