Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 04 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली के कैबिनेट मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने आज ब्रेल लिपि के प्रणेता लुई ब्रेल की 217वीं जयंती के अवसर पर रोहिणी स्थित ब्रेल भवन में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर सम्मानित अतिथियों, दिव्यांगजनों एवं समाजसेवियों से संवाद किया। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि दृष्टिबाधित भाई-बहनों के लिए शिक्षा, आत्मनिर्भरता और समान अवसर सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है। समावेशी और संवेदनशील समाज के निर्माण हेतु ऐसे आयोजनों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
मंत्री इंद्राज ने दृष्टिहीनों को शिक्षा और आत्मनिर्भरता का मार्ग दिखाने वाले ब्रेल लिपि के आविष्कारक, महान शिक्षाविद लुई ब्रेल को उनकी जयंती पर नमन किया। उन्होंने कहा कि ब्रेल लिपि ने न केवल ज्ञान के द्वार खोले, बल्कि समान अवसर, सम्मान और सशक्तिकरण की भावना को भी मजबूत किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव