Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

लातेहार, 04 जनवरी (हि.स.)।जिले के छिपादोहर वनक्षेत्र अंतर्गत मतनाग निवासी आदिम जनजाति समुदाय के वीरेंद्र कोरवा उर्फ भुवनेश्वर कोरबा को रविवार की शाम जंगली हाथी ने कुचल कर मार डाला है।
बताया जाता है कि वीरेंद्र कोरवा रविवार को केड़ चौक बाजार आया था। यहां से खरीदारी करने के बाद वह शाम को वापस अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान जंगली हाथी ने उसपर हमला कर दिया और उसे कुचल कर मार डाला। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी वन विभाग की टीम को दी। सूचना मिलने के बाद रेंजर अजय टोप्पो के निर्देश पर वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की। बाद में मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
इधर वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव कुमार