Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

यमुनानगर, 04 जनवरी (हि.स.)। यमुनानगर जिले में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी और शोषण का गंभीर मामला सामने आया है। दुबई में बेहतर भविष्य और सीमित कार्य समय का झांसा देकर एजेंटों ने एक युवक से 1.20 लाख रुपये वसूल लिए, लेकिन वहां पहुंचते ही उसे अमानवीय परिस्थितियों में लंबे समय तक काम करने के लिए मजबूर किया गया। थाना छप्पर पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता कपिल कुमार, निवासी गांव गधौला ने बताया कि उसके भाई सौरभ को विदेश भेजने के लिए गांव के ही रिंकू और अंबाला जिले के दमनौली निवासी लखविंद्र सिंह से संपर्क हुआ था। दोनों ने भरोसा दिलाया कि सौरभ को दुबई की एक प्रतिष्ठित और प्रमाणित कंपनी में नौकरी दिलाई जाएगी, जहां आठ घंटे की ड्यूटी और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
आरोप है कि तय रकम लेने के बाद सौरभ को दुबई भेज दिया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर न तो कोई रिसीव करने पहुंचा और न ही ठहरने की व्यवस्था थी। मजबूरन उसे स्थानीय लोगों की मदद से किराये का कमरा लेना पड़ा और कई दिन अनिश्चित हालात में बिताने पड़े। बाद में एजेंटों के निर्देश पर उसे एक कंपनी में काम पर लगाया गया, जहां उससे रोजाना करीब 16 घंटे काम कराया गया। न तो पर्याप्त भोजन दिया गया और न ही बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। लगातार शोषण और खराब हालात के कारण सौरभ की तबीयत बिगड़ने लगी। स्थिति गंभीर होने पर परिवार ने अपने खर्च पर उसका टिकट कराकर भारत वापस बुलाया। भारत लौटने के बाद पंचायत स्तर पर आरोपियों ने रकम लौटाने का आश्वासन दिया, लेकिन बाद में साफ मना कर दिया। जांच अधिकारी जुल्फकार अली ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपियों की भूमिका की पड़ताल की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार