हाइवे में दो डंपरों की टक्कर में चालक की मौत
हमीरपुर,04 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे में रविवार को तेज रफ्तार दो डंपरों की टक्कर हो गई, जिससे एक डंपर हाइवे किनारे मकान में घुस गया। इस हादसे में एक चालक की मौत हो गई। हादसे की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची
हाइवे में दो ट्रकों की टक्कर में चालक की मौत, चक्कर के बाद ट्रक मकान में घुसा


हमीरपुर,04 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे में रविवार को तेज रफ्तार दो डंपरों की टक्कर हो गई, जिससे एक डंपर हाइवे किनारे मकान में घुस गया। इस हादसे में एक चालक की मौत हो गई। हादसे की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जिले के सुमेरपुर कस्बे के नेहा नर्सिंग होम के पास कानपुर-सागर नेशनल हाइवे पर यह हादसा हुआ, जिसे देख आम लोगों के रौंगटे खड़े हो गए। यहां दो डंपर ट्रकों की आमने सामने हुई भीषण टक्कर के बाद एक ट्रक हाइवे किनारे मकान में घुस गया,जिससे मकान में रह रहे कई लोग बाल-बाल बच गए।

इस हादसे में जालौन जिले के कुरैना गांव निवासी चालक रिंकू (24) ट्रक की केबिन में फंस गया, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। चालक के एक हाथ का पंजा भी कटकर सड़क पर जा गिरा। हादसे का मंजर देख लोग काँप उठे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। सुमेरपुर थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि हादसे में चालक रिंकू की मौत हो गई है। हादसे के बाद क्षतिग्रस्त ट्रक हाइवे से हटवाने की कार्रवाई की जा रही है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा