दिसोम मांझी थान में धूमधाम से मना दिसोम सोहराय पोरोब
सोहराय पोरोब संताल आदिवासियों का है सबसे बड़ा पर्वः शिवा बास्की दुमका, 04 जनवरी (हि.स.)।दिसोम मांझी थान आर जाहेर थान समिति की ओर से अतांग दाराम दिसोम सोहराय पोरोब धूमधाम और हर्षोल्लास से रविवार को मनाया गया। कार्यक्रम दिसोम मांझी बाबा बीनीलाल टुडू
परांपरिक नृत्य प्रस्तुत करती महिलाएं


पूजा-अर्चना करते अतिथि व अन्य


सोहराय पोरोब संताल आदिवासियों का है सबसे बड़ा पर्वः शिवा बास्की

दुमका, 04 जनवरी (हि.स.)।दिसोम मांझी थान आर जाहेर थान समिति की ओर से अतांग दाराम दिसोम सोहराय पोरोब धूमधाम और हर्षोल्लास से रविवार को मनाया गया। कार्यक्रम दिसोम मांझी बाबा बीनीलाल टुडू के नेतृत्व में आयोजित हुई। सुबह 8 बजे स्नान कर नायकी बाबा सीताराम सोरेन के अगुवाई में गोट टांडी में विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया। इसके बाद बलि के रूप में दिया गया मुर्गा का खिचड़ी बना कर प्रसाद के रूप में वितरण किया गया। मांझी बाबा टुडू ने कहा कि सोहराय पर्व मूल रूप से सोहराय चांदो (अक्टूबर) में मनाया जाता है। लेकिन संताल विद्रोह (1855-56) में मार्शल लॉ के कारण संताल परगना क्षेत्र में पूस चांदो (जनवरी) में धूमधाम से मनाया जाता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि झामुमों जिला अध्यक्ष शिव कुमार बास्की, विशिष्ट अतिथि सीओ, सदर दुमका अमर कुमार, दिलीप बेसरा, संताली साहित्यकार मान चुंडा सोरेन “सिपाही“, मसलिया प्रमुख बासु टुडू, शिकारीपाड़ा प्रखंड अध्यक्ष चुंडा हेम्ब्रम और रामकृष्ण हेम्ब्रम मौजूद रहे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बास्की ने कहा कि मान्यता है कि सोहराय पोरोब संताल आदिवासियों का सबसे बड़ा पर्व है। जिसका तुलना हाथी के साथ किया गया है। सोहराय पर्व पांच दिन तक मनाया जाता है। पहला दिन उम माहा, दूसरा दिन बोंगा/दाकाय माहा, तीसरा दिन खूंटाव माहा, चौथा दिन जाले माहा और पांचवां या अंतिम दिन हाकू काटकोम के रूप में मनाया जाता है। आगे उन्होंने कहा कि हम सभी मिल-जुल कर इस सोहराय पर्व को हर्षोल्लास से मनाते हुए समाज में भाईचारा कायम रखने का अपील किया। इस अवसर पर संताल परगना के विभिन्न हिस्सों से मांझी बाबा और आतो मोड़ें होड़ शामिल हुए। साथ ही आसपास के गावों से युवक-युवतियां और छात्र-छात्राएं भी पारंपरिक वेशभूषा में सोहराय नृत्य का खूब आनंद लिया।

मौके पर समिति सदस्य सुरेशचंद्र सोरेन, निलेश हांसदा, टेकलाल मरांडी, ईमेल मरांडी, लैंड मुर्मू, सुनील मरांडी, दीपक हेंब्रम, मोहन टुडू, प्रेम हांसदा, सीमांत हांसदा, शिव सोरेन, संदीप मुर्मू, सनी बेसरा, अंजनी बेसरा, पिंकी, शर्मीला हेंब्रम, ऊषा किरण किस्कू, झुमरी सोरेन, सीमा सोरेन, लवकिशोर टुडू, लक्ष्मण हांसदा सहित अन्य मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार