महिला को बंधक बना जेवर दुकान से लाखों की लूट, जांच में जुटी पुलिस
धनबाद, 04 जनवरी (हि.स.)। धनबाद में एक बार फिर से अपराधियों ने एक जेवलरी दुकानों को निशाना बनाया है। एक महिला को बंधक बनाकर अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान से लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने महुदा थाना से महज चंद मीटर की दूरी पर लूट
ज्वेलरी दुकान में जांच करती पुलिस


धनबाद, 04 जनवरी (हि.स.)।

धनबाद में एक बार फिर से अपराधियों ने एक जेवलरी दुकानों को निशाना बनाया है। एक महिला को बंधक बनाकर अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान से लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने महुदा थाना से महज चंद मीटर की दूरी पर लूट की इस घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मामला धनबाद-रांची मुख्य मार्ग के महुदा थाना अंतर्गत महुदा बाजार की है। जहां लक्ष्मी ज्वेलर्स में बीती रात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। ज्वेलरी दुकान के मालिक अमित कुमार वर्मा ने बताया कि उन्हें लोगों ने तड़के सुबह घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपराधियों के पास तलवार जैसा हथियार था। लुटेरों ने घटना को अंजाम देते वक्त दुकान के पीछे घर में रहने वाले एक परिवार को बंधक बना लिया था। इसके बाद दुकान में लगे चार ताले को तोड़कर करीब 6 लाख रुपये की ज्वेलरी लूट कर ले गए। उन्होंने बताया कि इस दौरान लुटेरों ने ज्वेलरी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी काट कर अपने साथ ले गए।

वहीं, अपराधियों की ओर से बंधक बनाई गई महिला कुंती देवी ने बताया कि उनके पति काम पर गए हुए थे, घर में वह और उनके बच्चे ही थे। उन्होंने बताया कि देर रात उन्हें कुछ आवाज सुनाई दी। वह जब बाहर निकली तो उन्हें दो लोग नजर आए जो अपना चेहरा ढके हुए थे। उन्होंने बताया कि इसके बाद लुटेरों ने हथियार दिखा कर उन्हें और उनके बच्चे को घर के अंदर खामोश रहने की चेतावनी दी। इसके बाद अपराधी लूट की घटना को अंजाम देकर चलते बने। उन्होंने बताया कि इसके बाद जब उनके पति घर आए तो वह थाना भी गई, लेकिन थाने में उन्हें कोई नही मिला। तब उन्होंने मुहल्ले वालों को इसकी सूचना दी।

वहीं, घटना की जांच के दौरान डॉग स्क्वायड को भी लाया गया, लेकिन पुलिस के हांथ अबतक खाली है।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले ही अपराधियों ने कतरास थाना क्षेत्र अंतर्गत खेतान टावर स्थित एक जानेमाने जेवलरी दुकान में करोड़ों रुपये के लूट की घटना को अंजाम दिया था। हालांकि, पुलिस ने चंद घंटों में ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लूट की घटना को सुलझा दिया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा