अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी बीडीओ और सीओ के साथ की बैठक
धनबाद, 04 जनवरी (हि.स.)। अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश बारंगे ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी अंचल अधिकारी के साथ अपने कार्यालय में बैठक की। बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने धनबाद अनुमंडल क्षेत्र में विधि-व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बना
अनुमंडल पदाधिकारी का फाइल फोटो


धनबाद, 04 जनवरी (हि.स.)।

अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश बारंगे ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी अंचल अधिकारी के साथ अपने कार्यालय में बैठक की।

बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने धनबाद अनुमंडल क्षेत्र में विधि-व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए संबंधित थाना प्रभारी के साथ समन्वय बनाते हुए नियमानुसार सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने, अनुमंडल कार्यालय से वांछित प्रतिवेदनों को‌ समय पर एवं स्पष्ट रूप से उपलब्ध कराने, उच्च न्यायालय आदि से संबंधित मामलों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

अनुमंडल पदाधिकारी ने अंचल एवं प्रखंड कार्यालय में सरकार के द्वारा क्रियान्वित जन कल्याणकारी योजनाओं का निर्धारित अवधि में क्रियान्वयन, दाखिल खारिज तथा अन्य राजस्व संबंधित मामले, विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्रों आदि का समय पर निष्पादन करने का भी निर्देश दिया।

बैठक में नगरपालिका (आम) निर्वाचन 2026 के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण तथा आचार संहिता के उल्लंघन आदि मामले में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश भी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को दिया गया।

वहीं बैठक से पहले उन्होंने बैठक में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और उनका परिचय प्राप्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा