Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 04 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र 5 जनवरी से शुरू होकर 8 जनवरी तक चलेगा। सत्र की औपचारिक शुरुआत 5 जनवरी (सोमवार) को पूर्वाह्न 11 बजे दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के अभिभाषण से होगी।
दिल्ली विधानसभा के सचिव रंजीत सिंह की तरफ से जारी की गई जानकारी के मुताबिक 5 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे दिल्ली विधानसभा में राष्ट्रगान होगा और उसके दो मिनट बाद उपराज्यपाल का अभिभाषण शुरू होगा। सभी सदस्यों से विधानसभा में पूर्वाह्न 10.45 मिनट पर उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है। उद्घाटन दिवस पर कार्यवाही पूर्वाह्न 11 बजे प्रारंभ होगी, जबकि शेष दिनों में बैठकें दोपहर 02 बजे से आरंभ होंगी।
सत्र में प्रश्नकाल पर विशेष जोर रहेगा, जो लगातार तीन दिनों तक आयोजित किया जाएगा। स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, जल, परिवहन, वित्त और शहरी विकास जैसे प्रमुख सेवा-प्रदाय विभागों से संबंधित प्रश्नों के माध्यम से सदस्य शासन से समयबद्ध और स्पष्ट उत्तर प्राप्त करने का प्रयास करेंगे। सत्र के दौरान सीएजी की पांच रिपोर्टें सदन के पटल पर प्रस्तुत की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव