गायक हंसराज रघुवंशी के भजनों के साथ 'दिल्ली शब्दोत्सव 2026' का भव्य समापन
नई दिल्ली, 04 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली में रविवार को तीन दिवसीय ''शब्दोत्सव 2026'' का भव्य समापन साधो बैंड और गायक हंसराज रघुवंशी के भजनों की प्रस्तुति के साथ हुआ। तीन दिवसीय चले इस कार्यक्रम के समापन पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हुए। अलग-अलग मं
दिल्ली शब्दोत्सव 2026


नई दिल्ली, 04 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली में रविवार को तीन दिवसीय 'शब्दोत्सव 2026' का भव्य समापन साधो बैंड और गायक हंसराज रघुवंशी के भजनों की प्रस्तुति के साथ हुआ।

तीन दिवसीय चले इस कार्यक्रम के समापन पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हुए। अलग-अलग मंचों से पुस्तक लोकार्पण, कवि सम्मेलन, मीडिया और सोशल मीडिया पर विचार, राजनीति मुद्दों सहित अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। इसमें कई छात्रों ने चित्रकला, मूर्तिकला और संस्कृति श्लोक गायन प्रतियोगिता में भाग लिया।

इस दौरान यहां दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों से आये छात्रों ने कई विषयों पर चित्र बनाएं, तो किसी ने मूर्ति बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के दूसरे दिन अन्य सत्रों, कवि सम्मेलनों से लेकर पुस्तक लोकार्पण, दक्षिणपथ मुद्दे और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। इसमें बड़ी संख्या में युवाओं की भीड़ जुटी।

​इस मौके पर तीन दिन में 40 से अधिक पुस्तकों का लोकार्पण, ​छह बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम, दो बड़े कवि सम्मेलन, ओपन माइक (युवाओं के लिए), विभिन्न प्रकाशनों के बुक स्टॉल (सुरुचि, प्रभात, गरुण आदि), भोजन के फूड स्टॉल, 100 से अधिक वक्ता और कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्र शामिल हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रद्धा द्विवेदी