Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


मुंबई ,04 जनवरी (हि. स.) ।ठाणे महानगर पालिका ने ठाणे रेलवे स्टेशन परिसर में एक बड़ा 'डीप क्लीन ड्राइव' चलाया। यह खास सफाई ड्राइव आने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण को देखते हुए ठाणे मनपा आयुक्त सौरभ राव की निर्देशन में चलाया जा रहा है। शुक्रवार रात को इसे चलाया गया, शनिवार सुबह रेलवे स्टेशन में आने वाले रेल यात्रियों ने क्षेत्र की सफाई के लिए ठाणे मनपा की तारीफ की है।
शुक्रवार रात को ठाणे स्टेशन क्षेत्र, सेटिस सेतू समेत पूरे परिसर को पानी से साफ किया गया। मनपा उपायुक्त मधुकर बोडके ने बताया कि इस कैंपेन की खास बात यह है कि कोपरी में एसटीपी प्रोजेक्ट से प्रोसेस किया गया और दोबारा इस्तेमाल के लायक पानी का इस्तेमाल किया गया।
ठाणे मनपा प्रशासन , , टीएमसी परिवहन जन कार्य विभाग अतिक्रमण विभाग, , शहर यातायात पुलिस, रेलवे प्रशासन, वॉटर सप्लाई, पार्क्स और एजुकेशन डिपार्टमेंट जैसी अलग-अलग एजेंसियों के बड़ी संख्या में अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस बड़े सफाई कैंपेन में हिस्सा लिया। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के करीब 300 से 350 कर्मचारी आधी रात तक इलाके को साफ करने के लिए बिना थके काम कर रहे थे।
इस अभियान के दौरान यातायात शाखा के उपायुक्त ऑफ पुलिस पंकज शिरसाट, टीएमटी मैनेजर भालचंद्र बेहरे, ट्रैफिक ब्रांच के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर दिलीप पाटिल, हेल्थ ऑफिसर डॉ. रानी शिंदे, साथ ही पंजाबराव कवले, सैनिटेशन इंस्पेक्टर लक्ष्मण पुरी ने भी असल सफाई कैंपेन में हिस्सा लिया। इस मौके पर सफाई की शपथ लेकर अपने ठाणे शहर को साफ और सुंदर रखने का फैसला किया गया।
इस 'डीप क्लीन ड्राइव' ने स्टेशन एरिया को नागरिकों के लिए ज्यादा साफ, सुरक्षित और सुविधाजनक बना दिया है। इस बार नगर निगम प्रशासन ने अपील की कि सफाई सिर्फ प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि हर ठाणे वासियों का कर्तव्य भी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा