Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भागलपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। बिहार के उपमुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा 5 जनवरी को भागलपुर के टाउन हॉल में पूर्वाह्न 11:00 बजे पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं।
जिला प्रशासन की ओर से शिकायत दर्ज कराने वाले लोगों की सूची तैयार की जा रही है। वहीं आमजनों की आवाजाही को सुचारू बनाए रखने के लिए यातायात एवं अन्य व्यवस्थाओं को भी सुदृढ़ किया गया है, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।
भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि उपमुख्यमंत्री पहले शिकायतकर्ताओं से मुलाकात करेंगे, इसके बाद संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
उन्होंने बताया कि दूसरी पाली में सभी अपर समाहर्ता, डीसीएलआर, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, बंदोबस्त पदाधिकारी, सीईओ, राजस्व अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। इसको लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर