Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कैथल, 04 जनवरी (हि.स.)।
जिले के कलायत क्षेत्र में साइबर ठगों ने अलग-अलग तरीकों से दो युवकों को अपना शिकार बनाते हुए हजारों रुपए की ठगी कर ली। एक मामले में फर्जी बैंक मैसेज भेजकर रकम वापस मंगवाई गई, जबकि दूसरे मामले में पांच रुपए के बदले अधिक पैसे देने का लालच देकर खाते से रकम निकलवा ली गई। दोनों पीड़ितों की शिकायत पर कलायत थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव कुराड़ निवासी सचिन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 10 नवंबर 2025 को उसके मोबाइल पर लगातार कई टैक्स्ट मैसेज आए, जिनमें उसके खाते में 8 हजार, 2 हजार, 10 हजार और 20 हजार रुपए जमा होने की जानकारी दी गई थी। कुछ देर बाद अलग-अलग दो नंबरों से उसके पास कॉल आई। कॉल करने वालों ने कहा कि गलती से उनके 40 हजार रुपए उसके खाते में चले गए हैं और वह रकम वापस कर दे।
मैसेज को सही मानते हुए और ईमानदारी दिखाते हुए सचिन ने बताए गए खाते में 40 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। बाद में जब उसने अपने खाते की जांच की तो पता चला कि कोई भी राशि उसके खाते में जमा नहीं हुई थी और मैसेज पूरी तरह फर्जी थे। इस तरह साइबर ठगों ने उससे 40 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर ली।
पांच रुपए के लालच में 15,750 रुपए गंवाए
दूसरे मामले में गांव बाता निवासी राजीव कुमार ने बताया कि 24 दिसंबर को उसके पास एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना नाम पंकज सिंह भदौरिया बताते हुए खुद को गोमती नगर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश) का निवासी बताया। आरोपी ने पांच रुपए के बदले अधिक पैसे मिलने का लालच दिया।
आरोपी के कहने पर राजीव ने पांच रुपए भेजने की सहमति दी। इसके बाद आरोपी ने उसे क्यू आर कोड भेजा और रजिस्ट्रेशन के नाम पर डिटेल भरवाई।
कुछ ही देर में आरोपी ने गूगल पे के माध्यम से 650 रुपए भेज दिए और कहा कि खाता रजिस्टर हो गया है। इसके बाद 7,550 रुपए और फिर 7 हजार रुपए भेजने को कहा गया। राजीव ने कुल 15,750 रुपए भेज दिए। जब आरोपी ने और पैसे मांगने शुरू किए, तो उसे ठगी का एहसास हुआ।
कलायत थाना एसएचओ बलबीर सिंह ने बताया कि दोनों मामलों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज अत्रे