शिमला में 31.46 ग्राम चिट्टा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार
शिमला, 04 जनवरी (हि.स.)। शिमला जिले के कोटखाई थाना क्षेत्र में पुलिस ने चिट्टा (हेरोइन) तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। यहां पुलिस ने 31.46 ग्राम चिट्टे के साथ तीन तस्करों को दबोच है। आरोपियों में एक स्थानीय और दो पंजाब के निवासी हैं। पुलि
एनडीपीएस एक्ट


शिमला, 04 जनवरी (हि.स.)। शिमला जिले के कोटखाई थाना क्षेत्र में पुलिस ने चिट्टा (हेरोइन) तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। यहां पुलिस ने 31.46 ग्राम चिट्टे के साथ तीन तस्करों को दबोच है। आरोपियों में एक स्थानीय और दो पंजाब के निवासी हैं। पुलिस ने इनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत केस दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार शनिवार देर शाम एएसआई पुरुषोत्तम चंद पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान चालनेयर क्षेत्र में एक मुखबिर से सूचना मिली कि कार नंबर HP-09C-8011 में सवार तीन लोग चिट्टा बेचने का काम कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके की ओर रवाना हुई। जब पुलिस एनएच-705 पर निहारी के पास पहुंची तो बताई गई कार सड़क किनारे खड़ी मिली।

पुलिस ने कार में बैठे तीनों लोगों को सूचना के बारे में अवगत कराया और स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में वाहन की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार से कुल 31.46 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने मादक पदार्थ को कानूनी प्रक्रिया के तहत जब्त कर लिया और तीनों आरोपियों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान व्योम खोकटा पुत्र प्रेम प्रकाश, निवासी गांव शौन, डाकघर गरावग, तहसील कोटखाई, जिला शिमला (उम्र 27 वर्ष), गुरविंदर सिंह पुत्र स्वर्गीय सरदार हरजिंदर सिंह, निवासी बसंत नगर, लुधियाना, पंजाब (उम्र 36 वर्ष) और करमजीत सिंह पुत्र सरदार गुरविंदर सिंह, निवासी ढिल्लों नगर, लुधियाना, पंजाब (उम्र 34 वर्ष) के रूप में हुई है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच एएसआई पुरुषोत्तम चंद द्वारा की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि बरामद चिट्टा कहां से लाया गया था और इसे किन लोगों तक पहुंचाया जाना था।

एसएसपी शिमला संजीव गांधी ने रविवार को बताया कि नशे के कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा