Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सोनभद्र, 04 जनवरी (हि.स.)। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में कुछ दिन पहले मरकरी नहर में मिले 25 वर्षीय युवक के शव और हत्या का खुलासा पुलिस करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। युवक ने नशे का इंजेक्शन लगाने के बाद गला दबाकर हत्या की थी।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनिल कुमार ने रविवार को बताया की 02 जनवरी को राबर्ट्सगंज कोतवाली को सुचना मिली की अमौली गांव के पास मरकरी नहर में एक युवक का शव पड़ा मिला है। पुलिस ने फौरन मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और उसकी शिनाख्त 25 वर्षीय अखिलेश यादव उर्फ कन्हैया ग्राम नौडिहा, थाना पन्नूगंज के रहने वाले के रूप में की है। वह 23 दिसंबर 2025 से लापता था, जिसकी परिजनाें ने थाना पन्नूगंज में गुमशुदी दर्ज कराई गई थी। वहीं, इस घटना में राबर्ट्सगंज कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच चार टीमें लगी थी। पुलिस ने विवेचना के दाैरान युवक की हत्या कर नहर में शव फेंकने वाले अभियुक्त पन्नूगंज थाना के नराेत्तमपुर निवासी सुदीप देव पाण्डेय काे रविवार को गेरूई नर्सरी के पास से गिरफ्तार किर लिया है।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया 23 दिसंबर की शाम उसने टेलीफोन पर वार्ता कर मृतक अखिलेश को अपनी गाड़ी से लेकर सजौर आया। वहां से दोनों बंटी निवासी जैत के यहां गये और उससे हेरोइन खरीदी। इसके बाद वह दोनों एक मेडिकल स्टोर से दवा व इंजेक्शन लिया। इसके पश्चात दोनों सजौर स्थित मकान पर आ गए। अभियुक्त ने स्वयं को 05 एमएल तथा अखिलेश को 10 एमएल नशे का इंजेक्शन लगाया। 10 एमएल नशे का इंजेक्शन लगते ही अखिलेश के मुंह से झाग निकलने लगा।
इस घटना से घबराकर अभियुक्त ने अखिलेश का गला दबा दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। मृत्यु के बाद अभियुक्त ने शव को अपने घर में दाे दिन तक रखा। उसके अगले दिन भाेर में शव काे बाेलेरे वाहन में लादा और मरकरी नहर में फेंक दिया। अभियुक्त ने मृतक के मफलर से शव के दोनों पैर बांधे थे। इसी वजह से हत्या की आशंका जताकर पुलिस ने मामले की जांच में जुटी थी। अभियुक्त के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर पुलिस ने जेल भेज दिया।
----------------
हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी