भारत व पाक के बीच तनाव को लेकर चीन की मध्यस्थता अस्वीकार्य : प्रमोद तिवारी
प्रतापगढ़, 04 जनवरी(हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने पड़ोसी देश बांग्लादेश में पेट्रोल डालकर जलाए गए हिन्दू व्यापारी खोकनचंद्र दास की वीभत्स हत्या को वहां के अल्पसंख्यको के लिए भ
प्रतापगढ़ में पत्रकार वार्ता करते कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी


प्रतापगढ़, 04 जनवरी(हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने पड़ोसी देश बांग्लादेश में पेट्रोल डालकर जलाए गए हिन्दू व्यापारी खोकनचंद्र दास की वीभत्स हत्या को वहां के अल्पसंख्यको के लिए भयावह हालात करार दिया है।

राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि इसके पहले वहां दीपूचंद्र दास की भी बेरहमी से हत्या कर दी गयी थी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को फौरन बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ हो रही हिंसा को रोकने के लिए कठोर कूटनीतिक प्रयास शुरू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विदेश नीति में अपरिपक्वता तथा लचर होने के कारण पड़ोसी देशों में भी नीतिगत समन्वय का अभाव उत्पन्न हो गया है। वहीं उन्होंने प्रदेश के बुलन्दशहर जिले में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना को भाजपा राज में कानून और व्यवस्था के लिए शर्मनाक कहा है।

राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने रविवार को लालगंज स्थित कैम्प कार्यालय पर पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि दिल दहला देने वाली यह घटना भाजपा के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारे को भी लज्जाजनक चुनौती दे गयी है। भाजपा चुनौतीपूर्ण मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए एसआईआर का शोर मचा रही है। उन्होंने कहा कि एसआईआर में पश्चिम बंगाल में गहन पुनरीक्षण के तहत गलत तरीके से नाम जोड़ने वाले पांच अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होना इस अभियान की ताजा पोल खोल गया है। उन्होंने कहा कि विशेष पुनरीक्षण अभियान के नाम पर भाजपा और आयोग की मिलीभगत से लोगों के मतदान के अधिकार पर खुला डांका डाला जा रहा है। वहीं उन्होंने आपरेशन सिन्दूर को लेकर चीन द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने की मध्यस्थता के दावे पर भी मोदी सरकार को आडे हाथों लिया।

कांग्रेस नेता ने कहा कि अरूणांचल प्रदेश की भारतीय महिला के साथ चीनी सरकार ने अवांछित तथा अमानवीय कदम उठाया। सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि पाकिस्तान रोज यह दावा जता रहा है कि आपरेशन सिन्दूर के दौरान चीनी नेतृत्व लगातार पाकिस्तान के संपर्क में था। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद चीन की मध्यस्थता का राग अलापना देश की विदेश नीति के ढुलमुल होने का नतीजा है। उन्होंने अमेरिका के द्वारा वेनेजुएला पर हमले की कार्रवाई को दुनिया में युद्ध के ताजा माहौल के लिए और खतरनाक कदम कहा है।

सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि वेनेजुएला में आंतरिक सैन्य हस्तक्षेप कर अमेरिका ने सभी अर्न्तराष्ट्रीय नियमों की खुली धज्जियां उड़ाई है। अमेरिका ने टैरिफ बढ़ोत्तरी तथा एच-वन वीजा के जरिए भारतीय हितों पर भी गहरी चोट पहुंचायी है। इसके बावजूद मोदी सरकार अर्न्तराष्ट्रीय क्षेत्र में देश की गुटनिरपेक्ष आंदोलन से जुडी नीतियों का पालन करने में हिचकिचा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपेन्द्र तिवारी