Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फिरोजाबाद, 04 जनवरी (हि.स.)। उत्तर थानाक्षेत्र अन्तर्गत रविवार को पैसों के लेनदेन और माल उतारने को लेकर हुए विवाद में आगरा के ट्रांसपोर्टर की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
ट्रांस यमुना कॉलोनी महावीर नगर निवासी बालमुकुंद दुबे (50) ट्रांसपोर्टर थे। वह रविवार को माल लोड करवा कर कैंटर से थाना उत्तर क्षेत्र अन्तर्गत ककरऊ कोठी स्थित एक ट्रांसपोर्ट पर आए थे। जहां पर वह माल उतरवा रहे थे, तभी वहां उनका पार्टनर गजेन्द्र सिंह से माल उतारने व पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद शुरू हो गया।
आरोप है गजेन्द्र और उनके परिवार के लोगों ने बालमुकुंद के साथ जबरदस्त मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल बालमुकुंद को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए। मृतक की पत्नी व बेटी ने गजेंद्र उनके बेटों अन्य लोगों पर पिता को अगवा कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी लेने के साथ ही उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित को हिरासत में ले लिया है। पुलिस घटना की जांच के साथ ही अन्य आरोपितों कि तलाश में जुट गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रवि शंकर प्रसाद का कहना है आगरा के बालमुकुंद ट्रांसपोर्टर थे, जिनकी फिरोजाबाद के गजेंद्र सिंह से पिछले 30 वर्षों से पार्टनरशीप थी। इनका पैसों को लेकर विवाद था। रविवार को भी माल उतारने और पैसों को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें गजेंद्र व उनके परिजनों ने बालमुकुंद के साथ मारपीट की थी। इलाज के दौरान बालमुकुंद कि मौत हुई है। इसमें सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित को हिरासत में लेकर अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।----------------
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़