मथुरा : पोखर के पास मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
मथुरा, 04 जनवरी(हि.स.)। थाना राया क्षेत्र के गाँव सारस में रविवार को पोखर के पास एक युवक का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के चेहरे व गले पर चोट के निशान पाए गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि मृतक की धारदार हथियार से
पाेखर के समीप एकत्र ग्रामीण इंसेट में मृतक का फाइल फाेटाे


मथुरा, 04 जनवरी(हि.स.)। थाना राया क्षेत्र के गाँव सारस में रविवार को पोखर के पास एक युवक का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के चेहरे व गले पर चोट के निशान पाए गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि मृतक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर शव को पोखर के पास फेंका गया है।

पुलिस ने मृतक की पहचान 35 वर्षीय अमृत पुत्र मूलचन्द निवासी ग्राम सारस थाना राया के रूप में की है। भाई दशरथ ने बताया कि अमृत शनिवार रात करीब 8 बजे घर से निकला और देर रात तक वापस नहीं लौटा। रविवार सुबह ग्रामीणों ने पोखर के किनारे अमृत का शव पड़ा देखकर परिजनों को सूचना दी। इस बीच पुलिस भी पहुंच गई।

थाना प्रभारी रविभूषण शर्मा ने बताया कि पोखर के पास अमृत का शव मिला हैं। उसके परिजनों ने अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। घटना के खुलासे को लेकर टीम गठित कर जल्दी ही घटना का खुलासा किया जायेगा। -----------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार