Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सीतापुर, 04 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के अटरिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार को यूपी डॉयल-112 की पीआरवी वाहन पर पथराव करने के मामले में पुलिस ने रविवार को पांच आरोपितों की गिरफ्तारी की है।
अटरिया थाना प्रभारी राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि दो जनवरी की रात ग्राम जानकीनगर में दो पक्षों के बीच मारपीट व ईंट-पत्थर चलने की सूचना पर पीआरवी मौके पर पहुंची थी। इसी दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने अचानक पुलिस वाहन पर पथराव कर दिया, जिससे पीआरवी के आगे-पीछे के शीशे टूट गए। गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर मौजूद सोनू उर्फ पुच्चू द्वारा फायरिंग किए जाने की भी पुष्टि हुई है।
घटना के संबंध में थाना अटरिया पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई थी। विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने रविवार को ग्राम जानकीनगर निवासी दिनेश कुमार, प्रदीप कुमार, अनूप कुमार, रामू सिंह पाल और सोनू उर्फ पुच्चू को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के समय अभियुक्त सोनू उर्फ पुच्चू के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अवैध 12 बोर तमंचा, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस भी बरामद किया गया है, जिसके आधार पर उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत अलग से मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
क्षेत्राधिकारी कपूर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। इनके खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। सभी आरोपितों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
----------------
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma