Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गुवाहाटी, 4 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने रविवार को कामरूप (मेट्रो) जिले के डिमोरिया विधानसभा क्षेत्र की 24,767 महिलाओं को ₹10,000 प्रति लाभार्थी की दर से उद्यमिता निधि के चेक वितरण की शुरुआत की। यह वितरण मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान के तहत किया गया।
इनमें 20,589 महिलाएं ग्रामीण क्षेत्रों से और 4,178 महिलाएं शहरी क्षेत्रों से हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ₹10,000 पहली किस्त है और राशि का सही उपयोग करने वाली महिलाओं को आगे और आर्थिक सहायता दी जाएगी, ताकि उन्हें ‘लखपति दीदी’ के रूप में आत्मनिर्भर बनाया जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने जो वादे किए हैं, उन्हें जमीन पर उतारने का काम किया है और महिला सशक्तिकरण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश