‘आम बस’ दुर्घटना में ऑटो चालक की मौत पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक
मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये की सहायता की घोषणा भुवनेश्वर, 04 जनवरी (हि.स.)। ओडिशा के भुवनेश्वर के रुपाली चौक के पास ‘आम बस’ और एक ऑटो के बीच हुई दुर्घटना में ऑटो चालक की मौत पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक
‘आम बस’ दुर्घटना में ऑटो चालक की मौत पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक


मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये की सहायता की घोषणा

भुवनेश्वर, 04 जनवरी (हि.स.)। ओडिशा के भुवनेश्वर के रुपाली चौक के पास ‘आम बस’ और एक ऑटो के बीच हुई दुर्घटना में ऑटो चालक की मौत पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष से 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में घायल छात्रा के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। उन्होंने ‘आम बस’ सेवा से जुड़ी बार-बार हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक गंभीर विषय है। उन्होंने परिवहन विभाग को ‘आम बस’ के संचालन से जुड़ी संस्था क्रूट के साथ समन्वय बनाकर इस समस्या के समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से ‘आम बस’ चालकों की दक्षता बढ़ाने पर जोर देते हुए नियमित प्रशिक्षण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। प्रशिक्षण के दौरान चालकों की तकनीकी क्षमता के साथ-साथ उनके शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने को कहा गया है। साथ ही, चालकों में संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना विकसित करने के लिए विशेष प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार करने का सुझाव दिया गया है।

इसके अलावा उन्होंने मोटर वाहन निरीक्षकों द्वारा ‘आम बस’ वाहनों की नियमित फिटनेस जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। वाणिज्य एवं परिवहन विभाग को एक विशेष स्क्वाड गठित कर बसों की फिटनेस जांच करने का भी आदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए वाणिज्य एवं परिवहन विभाग को नियमित समीक्षा करते हुए व्यवस्था में सुधार लाने के लिए निरंतर प्रयास करने होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो