भीम आर्मी चीफ ने पुलिस भर्ती में अभ्यर्थियाें काे तीन साल की छूट देने की मांग की
लखनऊ, 04 जनवरी (हि.स.)। भीम आर्मी चीफ व आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना से सांसद चन्द्रशेखर एडवोकेट ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती 2025 के अभ्यर्थियों को आयु
पत्र


लखनऊ, 04 जनवरी (हि.स.)। भीम आर्मी चीफ व आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना से सांसद चन्द्रशेखर एडवोकेट ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती 2025 के अभ्यर्थियों को आयुसीमा में तीन वर्ष की छूट देने की मांग की है।

सांसद चन्द्रशेखर ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि पिछले कई वर्षों में भर्तियों में अत्यधिक विलम्ब,परीक्षाओं का स्थगन तथा प्रशासनिक कारणों से नियुक्ति प्रक्रियाएं प्रभावित होती रही है। इसके लिए अभ्य​र्थी किसी भी रूप में जिम्मेदार नहीं हैं। हजारों योग्य एवं शारीरिक रूप से सक्षम युवा केवल आयु सीमा के कारण पुलिस सेवा में अवसर से वंचित हो रहे हैं। भीम आर्मी चीफ ने मांग की है कि अभ्यर्थियों को आयु सीमा में कम से कम तीन वर्ष की विशेष छूट प्रदान की जाय ताकि प्रशासनिक देरी का खामियाजा युवाओं को न ​भुगतना पड़े।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन