Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फर्रुखाबाद, 4 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में रविवार काे रोडवेज बस अड्डे पर चालकों काे काेहरे में बस संचालन के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके साथ ही रामनगरिया में भी अभियान चलाया गया।
क्षेत्राधिकारी यातायात अभय वर्मा ने चालकों को कोहरे में सावधानी पूर्वक वाहन चलाने, बीच सड़क पर सवारी न बैठाने व उतारने तथा सुरक्षित यातायात के अन्य नियम बताए।
एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा समस्त चालकों को नशे में वाहन न चलाने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, सीमित गति से वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने तथा यात्रियों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी चालकों तथा परिचालकों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में 42 चालक व परिचालक उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त एक मोबाइल वैन के माध्यम से सेंट्रल जेल चौराहा, रोडवेज बस अड्डा तथा मेला रामनगरिया क्षेत्र में ऑडियो के माध्यम से सड़क सुरक्षा के नियमों का प्रचार किया गया। सड़क सुरक्षा जागरूकता का यह अभियान 31 जनवरी 2026 तक चलाया जाएगा। इस दाैरान यातायात प्रभारी सत्येंद्र कुमार तथा रोडवेज के अधिकारी उपस्थित रहे।
---------------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar