Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

काठमांडू, 04 जनवरी (हि.स.)। नेपाल के पूर्वी क्षेत्र में अवस्थित भद्रपुर हवाई अड्डे के रनवे से फिसलकर नाले में फंसे बुद्ध एयर के एटीआर–72 विमान को 36 घंटे बाद घटना स्थल से हटाकर हवाई अड्डे के भीतर ही एक सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है।
घटनास्थल पर तैनात एक अधिकारी के अनुसार, रविवार सुबह 11 बजे से शुरू हुआ विमान का रेस्क्यू और स्थानांतरण कार्य रविवार रात करीब साढ़े 9 बजे पूरा हुआ।
करीब 14 टन वजन के इस खाली विमान को नाले से निकालने के लिए रविवार सुबह 52 टन क्षमता वाली मुख्य क्रेन सहित तीन क्रेनों का उपयोग किया गया।
रेस्क्यू ऑपरेशन में बुद्ध एयर के 18 तकनीशियन, नेपाली सेना, नेपाल पुलिस, सशस्त्र पुलिस बल और नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के कर्मचारियों समेत कुल लगभग 50 से 60 लोग शामिल थे।
विमान को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए जाने के बाद रनवे पर मौजूद अवरोध हट गया है। प्राधिकरण के अनुसार, अब भद्रपुर हवाई अड्डे से उड़ानों और छोटे रनवे के जरिए किए जा रहे अस्थायी संचालन में भी आसानी होने की उम्मीद है।
विमान के स्थानांतरण के साथ ही बीमा मूल्यांकन और इस दुर्घटना की औपचारिक जांच प्रक्रिया शुरू करने का रास्ता भी साफ हो गया है।
बताया गया है कि शनिवार रात काठमांडू–भद्रपुर उड़ान पूरी कर उतरने के बाद बुद्ध एयर का विमान रनवे से बाहर निकलकर मैदान पार करते हुए नाले में फंस गया था। तकनीकी भाषा में इस घटना को “रनवे एक्सकर्शन” कहा जाता है।
घटना के बाद भद्रपुर में उपलब्ध छोटे क्रेन विमान को निकालने में नाकाम रहे, जिसके चलते रविवार को विराटनगर से 52 टन भार उठाने की क्षमता वाली बड़ी क्रेन मंगाई गई। वहीं, बुद्ध एयर ने काठमांडू से 18 तकनीशियनों सहित रेस्क्यू टीम को एक अन्य एटीआर विमान से रविवार को भद्रपुर भेजा था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास