Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पहली वैलिडेशन फ्लाइट से यहां पहुंचे केंद्रीय उड्डयन मंत्री नायडूग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट का 26 जून को होगा उद्घाटन
विशाखापत्तनम, 04 जनवरी (हि.स.)। उत्तर आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में बने भोगापुरम एयरपोर्ट पर रविवार काे पहली वैलिडेशन फ्लाइट ने लैंड किया। इस फ्लाइट से केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू व विजयनगरम के सांसद के. अप्पलानायुडी और अन्य शीर्ष अधिकारी नई दिल्ली से भोगापुरम एयरपोर्ट पर पहुंचे। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भोगापुरम में पहली फ्लाइट की लैंडिंग को एयरपोर्ट के इतिहास में मील का पत्थर बताया। इस ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन 26 जून को होगा।
इस माैके पर मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भोगापुरम एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट की लैंडिंग पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आंध्र प्रदेश के नागरिक उड्डयन सेवाओं काे लेकर एक और ऐतिहासिक मील का पत्थर बना। पहला वैलिडेशन फ्लाइट का सफलतापूर्वक उतरना एक अच्छा परिणाम है। उन्होंने उत्तर आंध्र के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि इससे क्षेत्रीय संपर्क मजबूत होगा और उत्तरांध्र के विकास को काफी बढ़ावा मिलेगा उन्होंने कहा कि इस एयरपोर्ट से इस साल जून से कमर्शियल फ्लाइट सर्विस शुरू हो जाएंगी।
वैलिडेशन फ्लाइट की सफलतापूर्वक लैंडिंग के मौके पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने कहा कि एयरपोर्ट सिर्फ़ दाे हजार एकड़ जमीन पर बना केवल इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है। यह विशाखापत्तनम विशेष आर्थिक क्षेत्र को मज़बूत करने का मौका देगा। हमने 18 महीनों में उत्तर आंध्र में ज़बरदस्त तरक्की की है। हमने अगले चार से पांच महीनों में हवाई अड्डा शुरू करने का फ़ैसला किया है। हवाई अड्डे से जुड़े सभी ज़रूरी काम पूरे हो चुके हैं। टेस्ट फ़्लाइट लैंडिंग प्रोजेक्ट का आख़िरी स्टेज है। यह इस बात का संकेत है कि सब कुछ पूरा हो गया है। उन्हाेंने कहा कि भविष्य में उत्तर आंध्र का स्वरूप बदलने वाला है। केंद्रीय बजट में विशाखापत्तनम इकोनॉमिक रीजन के लिए भी फ़ंड दिया गया है। हम अपने इलाके के विकास के लिए केंद्र सरकार का सहयोग ले रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि विशाखापत्तनम से इस एयरपाेर्ट के निर्माण प्रारंभ हाेने के दिन से सड़क कनेक्टिविटी के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पोर्ट सिटी से एयरपोर्ट तक सात बिंदुओं के माध्यम से कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी, और सड़क अप्रैल तक पूरी होने की संभावना है। उन्होंने यह भी बताया कि एलिवेटेड एक्सप्रेसवे की व्यवहार्यता की जांच की जा रही है।
इस अवसर पर जीएमआर ग्रुप के उप महाप्रबंधक आई. प्रभाकर राव ने कहा कि विजयनगरम जिले के भोगापुरम में बने ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन 26 जून को होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव