रक्तदान से राष्ट्र निर्माण का संदेश, 26 जनवरी को फारबिसगंज में होगा बड़ा आयोजन
अररिया 04 जनवरी(हि.स.)। गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को फारबिसगंज में लाइफ सेवियर फाउंडेशन के बैनर तले महारक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार रंजन की अध्यक्षता में अनुमंडल सभागार में बैठक आयोजित क
अररिया फोटो:अनुमंडल प्रशासन के साथ बैठक में फाउंडेशन के सदस्य


अररिया 04 जनवरी(हि.स.)। गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को फारबिसगंज में लाइफ सेवियर फाउंडेशन के बैनर तले महारक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार रंजन की अध्यक्षता में अनुमंडल सभागार में बैठक आयोजित की गई।बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार रंजन, डीएसपी मुकेश साह, व्यवसायी विजय प्रकाश,रजत रंजन, फाउंडेशन के अध्यक्ष मनीष राज, नवल राही, आदित्य भगत, अविनाश कनौजिया अंशु ,भास्कर सिंह, अनुपम सागर, संजय तालुकदार, लक्ष्मी रंजन,संदीप सिंह,रितेश राणा,सूरज आर्या, ममता कुमारी,संतोषी भगत,पूनम मिश्रा,रेणु मंडल सहित फाउंडेशन के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बैठक को संबोधित करते हुए मनीष राज एवं मीडिया प्रभारी सह ट्रस्टी अविनाश कन्नौजिया अंशु ने बताया कि यह फारबिसगंज का अब तक का सबसे बड़ा रक्तदान कार्यक्रम होगा, जिसमें तीन ब्लड बैंक की टीम मौजूद रहेगी। शिविर में करीब ढाई सौ यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि रक्तदान के क्षेत्र में चर्चित ब्लड मैन मुकेश हिसारिया भी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।इस अवसर पर रक्तदान शिविर के साथ-साथ स्वास्थ्य जांच शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा।

अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार रंजन ने कार्यक्रम को पूर्ण प्रशासनिक सहयोग देने का आश्वासन देते हुए कहा कि लाइव सेवियर फाउंडेशन अब सेवा का दूसरा नाम बन चुका है। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में भाग लेने और रक्तदान के लिए दूसरों को प्रेरित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति कम से कम पांच लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करे, तभी यह अभियान सफल होगा।वही डीएसपी मुकेश साह ने कहा कि युवाओं की इस तरह के सामाजिक कार्यक्रमों में भागीदारी से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है और युवा वर्ग भटकाव से बचता है।बैठक के अंत में उपस्थित सभी रक्तवीरों को कार्यक्रम की सफलता के लिए अग्रिम बधाई दी गई तथा कार्यक्रम के लिए बैनर का लोकार्पण किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर