पानीपत में भारतीय खेत मजदूर संघ ने जलाई मनरेगा के नए कानून की प्रतियां
पानीपत, 04 जनवरी (हि.स.)। पानीपत के ढोडपुर गांव में अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन ने केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए '''' कानून वीबी जी राम जी का विरोध किया। यूनियन ने मनरेगा को बचाने और रोजगार के अधिकार की मांग करते हुए ''वीबी जी राम जी '' की प्र
पानीपत में वीबीग्रामजी' के विरोध में बैठक करते भारतीय खेत मजदूर संघ के पदाधिकारी


पानीपत, 04 जनवरी (हि.स.)। पानीपत के ढोडपुर गांव में अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन ने केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए '' कानून वीबी जी राम जी का विरोध किया। यूनियन ने मनरेगा को बचाने और रोजगार के अधिकार की मांग करते हुए 'वीबी जी राम जी ' की प्रतियों को भी रूप में चूल्हे में जलाया। बैठक अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन की प्राथमिक इकाई और गांव कमेटी द्वारा सरोज देवी के आवास पर की गई। बैठक में यूनियन के राज्य संयुक्त सचिव राजेंद्र ने अपने संबोधन में कहा कि 'वीबी जी राम जी' कानून इस सरकार द्वारा जबरदस्ती थोपा गया कानून है। उन्होंने कानून के प्रावधानों और उसके प्रभावों के बारे में जानकारी दी। राजेंद्र ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) को खत्म करने के लिए 'वीबीग्रामजी' लेकर आई है। मनरेगा जहां वर्षभर रोजगार का अधिकार देता है, वहीं 'वीबी जी राम जी' में फसल सीजन के दौरान 60 दिनों तक काम पर रोक रहेगी। उन्होंने बताया कि मनरेगा में 90% बजट केंद्र सरकार देती है, जबकि 'वीबी जी राम जी' में 40% खर्च राज्य सरकारों को उठाना होगा, जिनके पास पहले से ही बजट की कमी है।

उन्होंने बताया कि मनरेगा में मजदूर न्यूनतम काम पूरा करने के बाद अपने घरेलू कार्यों में समय दे सकते हैं, लेकिन 'वीबी जी राम जी' में जियो ऐप पर ऑनलाइन हाजिरी लगाने के लिए सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक कार्यस्थल पर मौजूद रहना अनिवार्य होगा, जिससे मजदूरों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा। यूनियन ने मांग की कि मनरेगा के तहत कार्य दिवस बढ़ाकर 200 दिन किए जाएं और मजदूरी 700 रुपये प्रतिदिन तय की जाए। बैठक के बाद खेत मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं और गांव कमेटी के सदस्यों ने 'मनरेगा बचाओ, रोजगार बचाओ' के नारे लगाते हुए वीबी जी राम जी' की प्रतियों को सांकेतिक रूप से चूल्हे में जलाया। इस अवसर पर बैठक में रीना, सुमन, सावित्री, रजनी, सरोज, रामकिशन, माया और नीरज सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा