Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धनबाद, 04 जनवरी (हि.स.)।
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार के विरोध में रविवार को सनातन धर्म जागरण समिति के आह्वान पर आक्रोश प्रदर्शन सह धरना आयोजित किया गया।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत रणधीर वर्मा चौक पर आयोजित इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में सांसद ढुल्लु महतो, पूर्व सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा, पूर्व महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल, पूर्व विधायक अपर्णा सेन गुप्ता सहित कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
धरना-प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने आरोप लगाया कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में मई 2024 से सुनियोजित तरीके से हिंदू समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने मंदिरों पर हमले, लूटपाट, जबरन पलायन और जान-माल के नुकसान की घटनाओं का उल्लेख करते हुए इसे मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन बताया। नेताओं ने कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक देश में धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सर्वोपरि होनी चाहिए।
प्रदर्शन के बाद आक्रोशित लोगों ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया। इसके बाद राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त के माध्यम से सौंपा गया। इसमें भारत सरकार से इस मुद्दे पर कूटनीतिक स्तर पर हस्तक्षेप कर बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाने की मांग की गई।
नेताओं ने एक स्वर में कहा कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार नहीं रुकी तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा और इसे राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक ले जाया जाएगा। विरोध कार्यक्रम शांतिपूर्ण रहा, हालांकि सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा