Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गुवाहाटी, 04 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में 17 जनवरी को पारंपरिक बागुरुम्बा नृत्य का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस दौरान असम की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आज सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि इस आयोजन की तैयारियां चिरांग जिले में जोर-शोर से चल रही हैं। काजलगांव और बिजनी क्षेत्रों से करीब 600 नर्तक कलाकार इस विशेष प्रस्तुति के लिए लगातार अभ्यास में जुटे हुए हैं। कलाकार समन्वित और आकर्षक प्रस्तुति सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
यह सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रधानमंत्री सहित उपस्थित गणमान्य अतिथियों के समक्ष असम की जनजातीय परंपराओं और सांस्कृतिक विविधता को राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करेगा।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश