Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


पूर्वी सिंहभूम, 04 जनवरी (हि.स.)।
नववर्ष के अवसर पर जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं का वार्षिक बूथ स्तरीय मिलन-समारोह सह वनभोज रविवार को डिमना में उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।
इस आयोजन में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य संगठनात्मक एकजुटता को मजबूत करना और कार्यकर्ताओं के बीच आपसी संवाद और समन्वय को बढ़ाना रहा।
वनभोज में भवन प्रभारी, बूथ अध्यक्ष, बूथ समिति के सदस्य और कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। हजारों कार्यकर्ताओं ने शुद्ध शाकाहारी और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया।
कार्यक्रम स्थल पर गीत-संगीत, मनोरंजन और खेल-कूद की भी व्यवस्था की गई थी। रघुवर दास ने कार्यकर्ताओं के साथ क्रिकेट, बैडमिंटन और लट्टू खेलकर आत्मीयता का परिचय दिया, वहीं विधायक पूर्णिमा साहू गीत-संगीत पर कार्यकर्ताओं के साथ झूमती दिखीं। महिलाओं और बच्चों के लिए भी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनके विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए रघुवर दास ने वरिष्ठ नेता पवन अग्रवाल, सुशांत पांडा और टुनटुन सिंह को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, रामबाबू तिवारी सहित हजारों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक