Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भुवनेश्वर, 04 जनवरी (हि.स.)। भुवनेश्वर के रुपाली चौक पर हुई ‘आम बस’ दुर्घटना को लेकर रविवार को ऑटो चालकों में भारी आक्रोश देखा गया।इस घटना के विरोध में ऑनलाइन स्मार्ट सिटी ऑटो महासंघ ने आज क्रूट के गाड़कण बस डिपो के सामने जोरदार प्रदर्शन किया।
शनिवार को रूट नंबर-32 की ‘आम बस’ के एक ऑटो को टक्कर मार दिए जाने से एक ऑटो चालक की मौत हो गई थी।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि ‘आम बस’ सेवा के लिए स्पष्ट और अलग नियमावली नहीं होने के कारण इस तरह की दुर्घटनाएं हो रही हैं। महासंघ ने सरकार से मांग की है कि ‘आम बस’ के संचालन के लिए तत्काल अलग नियम बनाए जाएं और चालकों को उचित प्रशिक्षण दिया जाए। ऑटो महासंघ ने दुर्घटना में मृत ऑटो चालक के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की भी मांग की है। मांगें पूरी नहीं होने पर राजधानी के प्रत्येक चौराहे पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो