Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

यमुनानगर, 04 जनवरी (हि.स.)।
ऑस्ट्रेलिया में नौकरी और वर्क परमिट दिलाने का सपना दिखाकर युवाओं से करोड़ों रुपये ठगने वाले गिरोह पर आर्थिक अपराध शाखा ने शिकंजा कस दिया है। इस मामले में ग्लोबल इंफोटेक नाम से काम कर रही कंपनी के दो संचालकों को प्रोडक्शन वारंट के जरिए हिरासत में लेकर अदालत में पेश किया गया, जहां से दोनों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
जांच में सामने आया है कि आरोपी विदेश जाने के इच्छुक लोगों को आकर्षित करने के लिए सुनियोजित तरीके अपनाते थे। कार्यालय में हर समय भीड़ रखी जाती थी, ताकि नए आने वालों को यह आभास हो कि कंपनी बड़े स्तर पर काम कर रही है। भरोसा जीतने के लिए मेडिकल प्रक्रिया और दस्तावेजी औपचारिकताओं का नाटक किया जाता था।
पीड़ितों के मुताबिक आरोपियों ने कथित वीजा की डिजिटल प्रति पहले कंप्यूटर पर दिखाई और बाद में मोबाइल मैसेजिंग ऐप के माध्यम से भेज दी, जिससे लोगों को यकीन हो गया कि ऑस्ट्रेलिया जाने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसी बीच उनसे मोटी रकम वसूल ली गई। आर्थिक अपराध शाखा(ईओडब्ल्यू)अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में ठगी की रकम करोड़ों रुपये तक पहुंचने के संकेत मिले हैं। रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क, धन के लेन-देन और अन्य पीड़ितों की पहचान की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार