Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

औरैया, 04 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में के फफूंद थाना क्षेत्र स्थित महावीर नगर में बीती रात शनिवार काे चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाकर नकदी समेत कोल्ड ड्रिंक की पेटियाें की चोरी को अंजाम दिया। घटना की जानकारी रविवार की सुबह क्षेत्र व अन्य दुकानदाराें काे
हुई। चाेरी की सूचना पर थाना पुलिस पहुंची और जांच करते हुए कार्रवाई में जुट गई।
थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि महावीर नगर निवासी उमेश चंद्र की कमल डीजे के नाम से दुकान है। बीती रात शनिवार अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान का ताला तोड़कर गोलक में रखे करीब पांच हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए। इसके बाद चोरों ने बगल में स्थित मुहम्मद हलीम निवासी गांव नांदपुर की कोल्ड ड्रिंक की दुकान को भी निशाना बनाया। दुकान मालिक के मुताबिक चाेर दुकान के दरवाजे की कुंडी काटकर अंदर घुसे और लगभग 70 पेटी कोल्ड ड्रिंक चोरी कर ले गए। चाेरी की जानकारी पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। पीड़ित दुकानदारों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पुलिस टीम खंगाल रही है। जल्द ही घटना के खुलासा किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार