Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पलवल, 04 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा दक्षिण बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) की बिजली चोरी रोकने गई टीम पर असामाजिक तत्वों ने जानलेवा
हमला कर दिया। आरोपियों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की, एक कर्मचारी का मोबाइल फोन छीनकर बिजली चोरी से संबंधित वीडियो डिलीट कर दिया और जातिसूचक गालियां भी दीं। घटना के बाद होडल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार को डीएचबीवीएन की टीम कनिष्ठ अभियंता सुनील मान के नेतृत्व में करमन बॉर्डर क्षेत्र में बिजली चोरी की जांच के लिए पहुंची थी। टीम में जेई रजत, फोरमैन चितरंजन, लाइनमैन प्रदीप और अन्य कर्मचारी शामिल थे। उन्होंने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि जांच के दौरान टीम ने पाया कि एक उपभोक्ता मीटर की इनकमिंग सर्विस लाइन में अवैध कट लगाकर बिजली चोरी कर रहा था। टीम के सदस्य सतीश कुमार ने जैसे ही बिजली चोरी का वीडियो बनाना शुरू किया, मौके पर मौजूद चिंटू नामक युवक ने अपने साथियों को बुला लिया।
आरोप है कि लक्ष्मण नामक व्यक्ति चार अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और बिजली विभाग की टीम पर हमला कर दिया। हमलावरों ने सतीश कुमार का मोबाइल फोन छीनकर उसमें रिकॉर्ड किया गया वीडियो डिलीट कर दिया। मारपीट में सतीश कुमार के चेहरे पर गंभीर चोटें आईं, जबकि अन्य कर्मचारियों को भी चोटें लगीं। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि हमलावरों ने कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी और सतीश कुमार को जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया।
होडल थाना प्रभारी राजेश कुमार ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना के बाद से आरोपी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ने का दावा किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग