Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गुवाहाटी, 04 जनवरी (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने महान संगीतकार राहुल देव बर्मन की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया संदेश में कहा कि आरडी बर्मन की रचनाओं ने भारतीय संगीत को नई पहचान दी, जो आज भी देश-विदेश में समान रूप से गूंज रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचम दा का संगीत न केवल कालजयी है, बल्कि उसने एक पूरी पीढ़ी के युवाकाल को रोशन किया। उनकी धुनों में नवाचार, ऊर्जा और भावनाओं का अद्भुत संगम देखने को मिलता है।
श्रद्धांजलि के साथ मुख्यमंत्री ने एक दुर्लभ वीडियो क्लिप भी साझा किया, जिसमें राहुल देव बर्मन अपनी एक अमर रचना के पीछे की कहानी स्वयं सुनाते नजर आते हैं। मुख्यमंत्री ने इसे संगीत प्रेमियों के लिए एक अनमोल धरोहर बताया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश