Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गढ़वा, 04 जनवरी (हि.स.)। जिले की भवनाथपुर पुलिस ने केतार मुख्य पथ स्थित आसना बांध यात्री शेड में शुक्रवार की रात को एक अज्ञात व्यक्ति की हत्या के मामले को महज 12 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। पुलिस ने हत्या में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में प्रयुक्त दो देसी कट्टे भी बरामद किये हैं।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान पलामू के पांडु थाना क्षेत्र के मुरमाकला गांव के रूखी रजवार (४३) के रूप में की गई है। हत्या के आरोप में गिरफ्तार होने वाले मुख्य आरोपित सीता रजवार और उसके ममेरा साला अलावा सिंघीताली गांव की मनमती कुंवर (जो झाड़-फूंक करती हैं) को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार हत्या का मुख्य कारण अंधविश्वास था।
आरोपित सीता रजवार की बेटी की मौत लगभग एक वर्ष पहले हुई थी, जिसके बाद सीता ने सिंघीताली गांव की झाड़-फूंक करने वाली मनमती कुंवर से संपर्क किया। मनमती ने सीता को बताया कि उसकी बेटी की मौत एक ओझा-गुणी के कारण हुई है, जो उसके घर के पास रहता था। इस अंधविश्वास ने सीता को इतना प्रभावित किया कि उसने रूखी रजवार की हत्या की योजना बनाई।
सीता रजवार जो पूर्व में नक्सली रह चुका था, उसने अपनी योजना के तहत अपने ममेरा साले मनोज रजवार के साथ मिलकर रूखी रजवार को झाड़-फूंक कराने के बहाने घर से बाहर निकाला।
वे कांडी बाजार से शराब खरीदने के बाद आसना बांध यात्री शेड पहुंचे। वहां शराब पीने के बाद रात में शराब के नशे में सीता ने अपने देसी कट्टे से रूखी रजवार की कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद सीता और मनोज अपने घर लौट गए और रूखी के शव को वहीं छोड़ दिया।
घटना के तुरंत बाद भवनाथपुर थाना पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुये महज 12 घंटे के भीतर सभी तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की और रविवार को तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार