रॉन्ग साइड कार ने साइकिल सवार को उड़ाया, घटना सीसीटीवी में कैद
भागलपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। जिले के तिलकामांझी थाना क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन के समीप सड़क पर रविवार को ऐसा मंजर देखने को मिला जिसने राहगीरों की रूह तक हिला दी। रॉन्ग साइड से फर्राटा भरती एक कार अचानक साइकिल से जा रहे युवक से जा टकराई। टक्कर इतना ज
दुर्घटनाग्रस्त कार


भागलपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। जिले के तिलकामांझी थाना क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन के समीप सड़क पर रविवार को ऐसा मंजर देखने को मिला जिसने राहगीरों की रूह तक हिला दी।

रॉन्ग साइड से फर्राटा भरती एक कार अचानक साइकिल से जा रहे युवक से जा टकराई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि युवक साइकिल समेत हवा में उछल गया और कई फीट दूर जा गिरा। इस सनसनीखेज हादसे का पूरा दृश्य पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि महज 9 सेकंड में तेज रफ्तार कार किस तरह साइकिल सवार युवक को टक्कर मारकर सड़क पर पटक देती है।

बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त कार भागलपुर के किसी डॉक्टर की है। कार का एयरबैग खुलने से चालक बाल-बाल बच गया लेकिन साइकिल सवार युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग घायल युवक की मदद में जुटे रहे लेकिन घटना के करीब एक घंटे बाद तक पुलिस नहीं पहुंची। इससे स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी गई। फिलहाल युवक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। वहीं यह हादसा शहर में रॉन्ग साइड ड्राइविंग और यातायात व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर